क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई एमबीए की छात्रा… खाते से 50 हजार हो गए पार..

रायपुर। एमबीए की छात्रा आनलाइन रिफंड वापस मंगाते समय ठगी की शिकार हो गई। छात्रा के खाते से 6 बार में 50 हजार रुपये निकाल लेने की रिपोर्ट राखी थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आईआईएम युनिवर्सिटी नया रायपुर निवासी नीलिमा निशांक 22 वर्ष पिता राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया मित्र मंडल कालोनी अनीशाबाद थाना फूलवारी जिला पटना बिहार निवासी है।



वर्तमान मे आईआईएम युनिवर्सिटी मे एम.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। अपने मोबाईल नं0 7065683532 द्वारा नायका एप के आफिशियल वेबसाईड खोलने पर हुबहू ऐप पर नं0 6201945943, 635167805, 703539464 द्वारा मुझे 50,000 रूपये का छल पूर्वक धोखाधड़ी कर ठगी किया गया।
WP-GROUP

छात्रा को आर्डर रिफं ड कराना था क्योंकि गलती से परमामेंट ऐड्रस पर भेज दिया। इंसटैंट रिफं ड देने का बोलकर एक रेफ रन कोड भेजा जो वापस भी मंगाया लेकिन दुसरे नंबर पर फि र एक ओटीपी भेजकर एक सर्व लिया उसके बाद खाते से 5,000, 10,000, 10,000, 10,000, 10,000 और 5,000 इसे तरह के छ: ट्रांजेक्शन में कु ल 50,000 रूपये का छल पूर्वक ठगी कर खाते से पार कर दिया।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाइल फोन क्रमांक 62019 45043 के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : 23 उप पुलिस अधीक्षकों को जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण देने थानों में किया गया पदस्थ…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close