छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ के जाने-माने कलाकार नत्थू दादा का निधन… ‘मेरा नाम जोकर’ से हुई बॉलीवुड में एंट्री… फिर कई फिल्मों में दिखाई थी अदाकारी…

राजनांदगांव। राजनांदगांव से 8 किलोमीटर दूर रामपुर निवासी फिल्मी कलाकार नत्थू दादा ने देर रात अंतिम सांस ली। वे छत्तीसगढ़ के जाने-माने बौने कलाकार थे। उनकी मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं।



1969 में भिलाई में जब फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। उस समय नत्थू दादा अपने साथी के कहने पर दारा सिंह को देखने आए थे। तब दारा सिंह ने भीड़ के बीच उन्हें अपने हाथों में उठा लिया था।
WP-GROUP

तब से नत्थू दादा काफी फेमस हुए थे। नत्थू दादा ने फिल्म मेरा नाम जोकर में पहली बार जोकर का रोल अदा किया था। दारा सिंह नहीं उन्हें मुंबई में राज कपूर से मुलाकात करवाई थी। नत्थू दादा ने 20 साल के अपने फिल्मी कैरियर में कई फिल्मों में मुम्बई के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।

यह भी देखें : 

मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त…हादसे में बाल-बाल बची…पर…

Back to top button
close