क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

मार्निग वॉक के दौरान अज्ञात बाईक सवार लडक़ों ने दो लोगों पर धारदार औजार से किया हमला… FIR दर्ज…

रायपुर: मार्निग वॉक के दौरान अज्ञात बाईक सवार लोगों ने 2 लोगों को बेवजह धारदार हथियार से मारकर चोट पहुंचाया। मामले की शिकायत धरसींवा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 07 ग्राम कुंरा धरसींवा निवासी पुरुषोत्तम यादव 46 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि रविवार सुबह 4.30 बजे प्रार्थी अपने साथियों के साथ मार्निग वॉक पर निकला था तभी तीन अज्ञात बाईक सवार लडक़े जिनकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के आस-पास थी नजदीक आकर गाड़ी धीरे कर बिना कारण गाली-गलौच कर प्रार्थी के हाथ पर धारदार औजार से मारकर चोट पहुंचाया।

थोड़ी देर बाद पता चला की आरोपियों ने एनएच 30 गुरु फ्यूज पेट्रोलपंप के पास सिलतरा में गांव के पुरुषोत्तम देवांगन के पेट में आरोपियों ने धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाईक सवार लडक़ों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close