क्राइमदेश -विदेश

गड़ा धन पाने पिता ने बेटे की चढ़ा दी बलि, फिर गुपचुप कर दिया अंतिम संस्कार… जानें पूरा मामला

भरतपुर में एक पिता ने धन के लालच में अपने ही बेटे की बलि चढ़ा दी। बाद में गुपचुप तरीके से उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। आरोपी पिता ने वारदात को अंजाम अपने कथित तांत्रिक पिता के साथ मिलकर दिया। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। नरबलि का यह सनसनीखेज मामला वैर थाना क्षेत्र के खोहरी गांव का है।

शुक्रवार सुबह जब गांव के लोग अपने नित्य कर्म के लिए जा रहे थे तो उन्हें गांव में ही रहने वाले इंद्रजीत सिंह जाटव के घर के पास चिता जलती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों ने इन्द्रजीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनका पुत्र छत से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन मौत की सूचना को गांव के लोगों से छिपाने पर ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात की जानकारी ली तो मामला नरबलि का निकला।

यह भी देखे – अमरनाथ यात्रा: बारिश में बह गए कई रास्ते, कैम्पों में रोक श्रद्धालुओं को

Back to top button
close