Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 24 घण्टे के भीतर मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव… 8 हुए डिस्चार्ज… इन जिलों से मिले इतने मरीज…

शुक्रवार को आठ रोगियों को कोविड-19 वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। अभी यहां 132 रोगी उपचार प्राप्त कर रहे हैं।
विगत 24 घंटे (रात्रि 08 बजे तक) में 13 कोविड-19 पॉजीटिव टेस्ट हुए हैं। इसमें राजनंदगांव और रायपुर से चार-चार, जशपुर और बलौदा बाजार के दो-दो और धमतरी का एक सैंपल शामिल है।
शुक्रवार को आठ रोगियों को कोविड-19 वार्ड से डिस्चार्ज किया गया। अभी यहां 132 रोगी उपचार प्राप्त कर रहे हैं। विगत 24 घंटे (रात्रि 08 बजे तक) में 13 कोविड-19 पॉजीटिव टेस्ट हुए हैं। इसमें राजनंदगांव और रायपुर से चार-चार, जशपुर और बलौदा बाजार के दो-दो और धमतरी का एक सैंपल शामिल है।
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 12, 2020