Breaking Newsटेक्नोलॉजीट्रेंडिंगव्यापारस्लाइडर

(बड़ी खबर) एक जनवरी से बदल जाएगा ATM से कैश निकालने का तरीका…SBI करने जा रहा है ये खास पहल…

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक नए साल से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए ये कदम उठाया है. बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है।



यह नई प्रणाली 1 जनवरी, 2020 से शुरू होगी। इसके तहत रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा. बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। यह सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा। इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
WP-GROUP

यह प्रक्रिया किसी और बैंक के एटीएम पर काम नहीं करेगी क्योंकि फिलहाल नेशनल फाइनेंशियल स्विच में इसे तैयार नहीं किया गया है. बैंक का कहना है कि इससे फर्जी कार्ड्स से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन्स को रोका जा सकेगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड… पेंड्रा में 4 डिग्री तक पहुंचा तापमान…फिर बन रही बारिश की संभावना…

Back to top button
close