
बलौदाबाजार-भाठापारा। गिधौरी से बलौदाबाजार जाने वाली मुख्य मार्ग के कुम्हारी गांव के पास आयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण घटनास्थल पर ऑयल फैल गया और बहने लगा।
लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने आयल टैंकर में धावा बोल दिया और लोग दौड़ दौडक़र के टैंकर आयल इकठ्ठा करने लगे। हालांकि लोगों का यह रवैया किसी बड़ी घटना को आमंत्रण देने जैसा लगा। सूचना के बाद मौके पर गिधौरी पुलिस पहुंच चुकी है। हादसे के बाद टैंकर के चालक -परिचालक मौके से फरार हो गए है।
यह भी देखें :