छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : ऑयल टैंकर पलटने से मची अफरा-तफरी…तेल लूटने टूट पड़े ग्रामीण…

बलौदाबाजार-भाठापारा। गिधौरी से बलौदाबाजार जाने वाली मुख्य मार्ग के कुम्हारी गांव के पास आयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण घटनास्थल पर ऑयल फैल गया और बहने लगा।



लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने आयल टैंकर में धावा बोल दिया और लोग दौड़ दौडक़र के टैंकर आयल इकठ्ठा करने लगे। हालांकि लोगों का यह रवैया किसी बड़ी घटना को आमंत्रण देने जैसा लगा। सूचना के बाद मौके पर गिधौरी पुलिस पहुंच चुकी है। हादसे के बाद टैंकर के चालक -परिचालक मौके से फरार हो गए है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड… पेंड्रा में 4 डिग्री तक पहुंचा तापमान…फिर बन रही बारिश की संभावना…

Back to top button
close