
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार को गरियाबंद जिले के ग्राम बारूका में एक सभा को संबोधित करते हुए भाउक हो गए। सीएम अपनी आंशू नहीं रोक पाए और मंच पर ही रो पड़े। सीएम भूपेश बघेल आज बारूका में मिथलेश साहू की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
सीएम भूपेश बघेल मंच पर पहुंचे और माईक थामकर जैसे ही सभा को संबोधित करने वाले थे उतने में ही अपने साथी मिथलेश साहू को याद करते हुए भाउक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े। लगभग पांच मिनट तक सीएम कुछ बोल भी नहीं पाए। रुन्दे गले से सभा को भी नहीं कर पाए सम्बोधित।
यह भी देखें :