छत्तीसगढ़

भीतरघात की वजह से हारे कांग्रेस प्रत्याशी…महामाया मंदिर और महंत लक्ष्मीनारायणदास वार्ड में मिली करारी हार…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया हैं। महापौर के दावेदारों ने बढ़त के साथ जीत हासिल की हैं। वहीं कुछ वार्डो में भीतरघात होने की वजह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा हैं।

महामाया मंदिर वार्ड और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में भी माहौल कांग्रेस के पक्ष में था। लेकिन इन दोनों वार्डो में महामाया मंदिर वार्ड बीजेपी के कब्जे में और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड जहां से कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद राजेश सिंह ठाकुर प्रत्याशी थे जिन्हें हराना मुश्किल था लेकिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री भोजकुमारी यदु द्वारा भीतरघात करने के चलते राजेश सिंह ठाकुर को हार का मुंह देखना पड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र अग्रवाल बाजी मार गया।



इस महिला नेत्री ने दोनों ही वार्डो के प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार कर रही थी। लेकिन दोनों ही वार्डो में कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी हैं। प्रत्याशियों को भी इस बात की जानकारी है कि इस महिला नेत्री ने काफी हद तक भीतरघात किया हैं।

जिसके चलते यह परिणाम आया हैं और कांग्रेस की सीटों में भी अंतर आया हैं। बताया गया है कि महिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष है और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की काफी करीबी हैं।


WP-GROUP

वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा इस महिला नेत्री के खिलाफ हाईकमान के समक्ष शिकायत करने तैयारी चल रही है । वहीं चुनाव के पूर्व पीसीसी चीफ ने स्पष्ट कर दिया था कि बागियों और भीतरघात करने वालों के खिळाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अब इस महिला नेत्री के खिलाफ पार्टी कार्यवाही करती है या नहीं यह अब वक्त की बताएगा।

यह भी देखें : 

नई दिल्ली के राजपथ पर बिखरेंगे छत्तीसगढ़ी संस्कृति के रंग…पारंपरिक शिल्प और आभूषण पर आधरित झांकी हुई चयनित…रक्षा मंत्रालय की एक्सपर्ट कमिटी ने…5 राउंड की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद दी हरी झंडी…

Back to top button
close