छत्तीसगढ़

रायपुर: डिवाइडर से टकराई कार… सवार थे चार दोस्त…

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह इलाके के राजीव नगर में मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार राजीव नगर गेट के सामने डिवाइडर से टकरा गई। जोरदार टक्कर से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में चालक के अलावा एक महिला और तीन पुरुष सवार थे। सभी दोस्त हैं और दलदल सिवनी से रायपुर के मरीन ड्राइव की ओर से घूमने आ रहे थे। बाकी लोगों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आइ-10 कार क्रमांक सीजी- 04 एमएल 6589 को शिवाजी नगर, दलदल सिवनी निवासी राकेश साहू चला रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना स्थल पर ही राकेश साहू की मौत हो गई है। उनके साथ उनके दोस्त अर्जुन बानखेड़े को चेहरे पर चोट आई है। वहीं दो साथी सुरेंद्र वर्मा और नंदनी वानखेड़े सकुशल है। घटनास्थल पहुंचने के बाद खम्हारडीह पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

Back to top button
close