Budget 2018 LIVE: गरीबों और मध्यवर्ग को होमलोन में राहत, जानिए बजट की खास बातें

नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने पॉलिसी पैरालिसिस को बदल डाला है और बुनियादी संरचनात्मक सुधार किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में सरकारी दखल को कम से कम करने पर है. किसानों की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल सरकार का ध्यान खेती को मजबूत करने पर रहेगा. साथ ही वित्त मंत्री ने गरीबों-मध्यवर्ग को होम लोन में राहत देने और किसानों को लागत से 50 फीसदी ज्यादा मूल्य देने की घोषणा की है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण की खास बातें…
– हमने पॉलिसी पैरालिसिस को बदल डाला है
– हमने बुनियादी संरचनात्मक सुधार किए हैं
– नोटबंदी ने काले पैसे में कमी
– दूसरे दौर में 7.5 फीसदी विकास दर की उम्मीद
– 6.3 फीसदी की विकास दर बदलाव का इशारा
– जल्द ही हम पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे
– हमारी अर्थव्यवस्था सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
– ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे
– इस साल खेती को मजबूत करने पर ध्यान
– हमारे आने के बाद अर्थव्यवस्था बेहतर हुई
– रोजमर्रा की जिंदगी में सरकारी दखल कम से कम करने की कोशिश
– उज्ज्वला और सौभाग्य से बिजली और गैस
– ट्रेन और विमान टिकट ऑनलाइन करने का प्रबंध
– गरीबों और मध्य वर्ग को होमलोन में राहत
– दो-तीन दिन में पासपोर्ट से समय की बचत
– नौकरियों में इंटरव्यू से समय की बचत