छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने किया दो ट्वीट…कहा…पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कमी भारतीय राजनीति को आज खल रही…निगम चुनाव में जनता के सरकार के प्रति विश्वास की जीत…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में निगम चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं सहित सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है।



वहीं दूसरे ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने सादर नमन किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है…

कांग्रेस की यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता के सरकार के प्रति विश्वास की जीत है। मैं इस अवसर पर कांग्रेस समेत अन्य सभी दलों के एवं निर्दलीय विजयी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि अब हम सब मिलकर जनता के विकास के लिए कार्यरत रहेंगे।

दूसरे ट्वीट में लिखा है…


WP-GROUP

आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस है। उनकी कमी भारतीय राजनीति को आज खल रही है। असहमत स्वरों को सुनना एवं देशहित के अहम निर्णयों में विपक्ष से संवाद करना उनकी विशेषता थी। वे होते तो अवश्य राजधर्म के पालन की अपनी नसीहत दोहराते। सादर नमन।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 10 में से 7 निगम में कांग्रेस का महापौर बनना तय…4 में स्पष्ट बहुमत…तीन में निर्दलीय निभाएंगे अहम भूमिका…

Back to top button
close