छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 26-27 को आएंगे छत्तीसगढ़…इस कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि…

रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैय्या नायडू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 26 व 27 दिसंबर को राजधानी रायपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति श्री नायडू 26 दिसंबर को राजमुंदरी एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से रवाना होकर शाम 5.35 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।



यहां सीधे वे राजभवन जाएंगे। वे रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। तत्पश्चात दूसरे दिन 27 दिसंबर को उपराष्ट्रपति सुबह 8 बजकर 5 मिनट में स्वामी विवेकानंद विमानतल से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से रवाना होकर ओडिशा के बलांगीर जाएंगे।
WP-GROUP

वे यहां आयोजित कार्यक्रम भाग लेने के बाद दोपहर 1.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से राजभवन जाएंगे। श्री नायउू शाम 4 बजे इंडियन इलोनोमिक एसोसिएशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 5.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी देखें : 

भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए…सच्चिदानंद उपासने का छलका दर्द…फेसबुक पर लिखा…पाप किए थे हमने…

Back to top button
close