Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

स्ट्रांग रूम में EVM कैद…देर रात तक लौटते रहे मतदान दल…मशीन जमा करने घंटों लगानी पड़ी लाइन…अव्यवस्था से कर्मियों में नाराजगी…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सात सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने के बाद रात में मतदान कर्मी वापस लौट आए। मतदान कर्मियों का लौटने का सिलसिला 10 बजे रात से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।

मतदान कर्मी राजधानी के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज संग्रहण केंद्र में ईवीएम और वीवीपैट मशीन को जमा किए। इस दौरान यहां काफी अव्यवसाथ की स्थिति थी। भीड़ काफी होने के कारण मतदान कर्मियों को काफी परेशानी हुई। रातभर लाइन में लगकर कर्मी ईवीएम जमा कराते रहे।



लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला। प्रदेश में वोटिंग शांतिपूर्ण हुआ। शाम 5 बजे मतदान का आखिरी समय था। 5 बजे तक जितने भी मतदाता बूत में पहुंचे थे उन्हें मतदान करने का मौका दिया गया। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान कर्मियों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सील बंद किया।

साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को भी लिफाफे में बंद कर सील किया गया। इसके बाद कर्मियों का लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज संग्रहण केंद्र में सबसे पहले सेंट पॉल चर्च स्कूल में लगाए गए चार मतदान केंद्र से ईवीएम मशीन पहुंची। इसके साथ ही एक-एक कर ईवीएम पहुंचे का जो सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
WP-GROUP

इस बीच स्ट्रांग रूम में मशीन जमाकरने कर्मियों को काफी जद्दोजहद करना पड़ा। भीड़ अधिक होने से कर्मियों को परेशानी हुई। एक-एक बूथ के कर्मियों को घंटों लाइन में लगकर मशीनें जमा करानी पड़ी। अव्यवस्था के चलते कर्मियों में नाराजगी देखी गई।

यह भी देखें : 

DKS अस्पताल की अनोखी पहल…इच्छुक मरीजों ने किया मतदान

Back to top button
close