छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BJP के दिग्गज हारे…प्रफुल्ल विश्वकर्मा, राजीव अग्रवाल को मिली करारी हार…

रायपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन नें इस नगरीय निकाय चुनाव में काफी कुछ उल्टफेर किया हैं। वहीं बीजेपी से महापौर के लिए दावेदार दिग्गज नेता इस चुनाव में करारी हार का सामना किया हैं।





WP-GROUP

महाऋषि वाल्मिकी वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार राजीव अग्रवाल और तात्यापारा वार्ड से निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा को चुनाव हार चुके हैं। वहीं राजीव अग्रवाल 19 वोटों से चुनाव हार गए। प्रफुल्ल विश्वकर्मा को 251 वोट से शिकस्त मिली। राजीव अग्रवाल को कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा और विश्वकर्मा को रितेश त्रिपाठी ने हराया हैं।

यह भी देखें : 

ABVP का जागरूकता अभियान…नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर फैली भ्रमित को दूर करने का उठाया बीड़ा…अफवाहों के माध्यम से हिंसा भड़काने की कोशिश-केसरी

Back to top button
close