छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस से जीत हासिल करने वाले…कांग्रेस प्रत्याशी शेख गफ्फार की चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी हार्ट अटैक से मौत…

बिलासपुर। नगर निगम में अब तक 40 वार्डों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें बीजेपी 18 वार्ड में जीत दर्ज की है और कांग्रेस ने 22 में जीत हासिल कर ली है। इस बीच कांग्रेस के मेयर पद के प्रबल दावेदार पार्षद प्रत्याशी जिसकी मृत्यु हो गई है, वे भी मतों के अनुसार जीत हासिल की है।

कांग्रेस प्रत्याशी शेख गफ्फार की चुनाव प्रचार के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। यहां वार्ड 7 से कांग्रेस ने की रिकाउंटिंग की मांग की है, भाजपा की अनिता वर्मा 4 वोट से विजयी हुई है।





WP-GROUP

इनके अलावा बिलासपुर नगर निगम की वीआईपी सीटों में कांग्रेस के वार्ड 52 विजय केशरवानी जीत गए हैं, वार्ड 57 से बसंत शर्मा हारे है, वार्ड 26 शेख नजीरुद्दीन(नेता प्रतिपक्ष) जीते, वार्ड 33 नरेंद्र बोलर हारे, वार्ड 27 रविन्द्र सिंह जीते, वार्ड 29 स्व शेख गफ्फार जीते, वार्ड 24 रामशरण यादव जीत गए हैं।इनके अलावा बीजेपी के वीआईपी में वार्ड 45 से अशोक विधानी जीते, वार्ड 30 से विनोद सोनी जीते, वार्ड 40 से उमेश चन्द्र कुमार जीते, वार्ड 42 से लक्ष्मी यादव जीतीं, वार्ड 58 कमला पटेल जीती हैं।

यह भी देखें : 

शिशुओं व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हाट-बजारों में…ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच व उपचार…6 लाख से अधिक मरीजों को दवाईयां मुफ्त…

Back to top button
close