छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

हाइकोर्ट ने झीरमघाटी मामले में केंद्र सरकार और एनआईए को भेजा नोटिस…एनआईए ने पूरी जांच नहीं की और बंद कर दिया फाइल…

रायपुर। प्रदेश की सबसे बड़े नक्सल घटना झीरमघाटी मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और एनआईए को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट का कहना है कि मामले में एनआईए ने पूरी जांच नहीं की और इस फ़ाइल को बंद कर दिया था।




प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकार ने झीरम मामले में एसआईटी गठित किया है। अब इस मामले में राज्य सरकार की एनआईए को कानूनी तौर पर जांच का अधिकार है और इसके फ़ाइल को लेकर यह याचिका लगाई गई है, जिस पर हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार, एनआईए और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
WP-GROUP

वकील सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि विवेक वाजपयी और दौलत रोहरा की याचिका स्वीकार हुई है। जब एनआईए यह कह दे कि अब जांच हो चुकी है, तब राज्य सरकार का यह अधिकार है कि इस मामले में एसआईटी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जांच कर सकती है। इसी संबंध में यह याचिका लगी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मुर्गा और पैसा मांगने से नाराज युवक ने कर दिया चाकू से हमला…पत्नी की मौत…पति गंभीर…

Back to top button
close