Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर 823 वोटों से आगे…

रायपुर। राजधानी रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर 823 वोटों से आगे चल रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को हुए मतदान के उपरांत आज सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से मतपेटी से मतपत्रों की गिनती शुरू हुई।



शुरूआत में डाक मतपत्रों की गिनती की गई। उसके उपरांत वार्डवार गणना प्रारंभ की गई। शुरूआती रूझान के अनुसार कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस अपने निकटतम प्रत्याशियों से गणना में आगे हैं। वहीं कुछ स्थानों पर निर्दलीय भी आगे चल रहे हैं।
WP-GROUP

राजधानी रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर 823 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं महौपार प्रमोद दुबे पीछे चल रहे हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर: शुरूआती रूझान आने शुरू…महापौर प्रमोद दुबे पीछे…कई दिग्गज भी पीछे…

Back to top button
close