Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बज गई पंचायत चुनावों की दुदुंभी…तीन चरणों में होंगे चुनाव…30 दिसंबर से मिलेंगे नामांकन फार्म…28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को डाले जाएंगे वोट…पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू…देखें पूरा चुनाव कार्यक्रम…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में अब पंचायत चुनावों के लिए दुदुंभी बज गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए सोमवार को कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।

जारी तारीखों के अनुसार पंच, सरंपच, जनपद और जिला पंचायत चुनावों के लिए 30 दिसंबर से नामांकन फार्म मिलने शुरू हो जाएंगे। वहीं तीन चरणों में 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को मतदान होगा।



मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना की जाएगी। वहीं विवाद की स्थिति में मतगणना 28 जनवरी को मतदान होगा, तो 29 जनवरी, 31 जनवरी को मतदान की स्थिति में 1 फरवरी को और 3 फरवरी को मतदान की स्थिति में 4 फरवरी को मतगणना होगी।
WP-GROUP

देखें पूरा चुनाव कार्यक्रम…

यह भी देखें : 

क्या आप भी हैं भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक…तो जरूर पढ़ें ये खबर…SBI दे रहा है आपको ऐसी सुविधा कि क्या कहने…

Back to top button
close