क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : दोस्त के भाई से बातचीत करता देख रिश्तेदार ने की घिनौनी हरकत…छत पर ले जाकर किया दुष्कर्म…

रायपुर। दोस्त के भाई से बात करता देख रिश्तेदार ने नाबालिग को गाली गलौज कर जबरन खींचते हुए बिल्डिंग के छत पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। घटना की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई निवासी पीडि़ता 15 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 19 दिसंबर की देर रात्रि प्रार्थिया अपने दोस्त के भाई से बात कर रही थी तभी रिश्तेदार संतोष उर्फ सोनू निवासी ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई ने बातचीत करता देख गाली गलौज कर जबरन खींचकर बिल्डिंग के ऊपर ले गया व शारीरिक संबंध बनाया।
WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा 4, 6 एवं आईपीसी की धारा 363, 364 क व 376 , 342, 506 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO (बड़ी खबर) रायपुर : मतदान केन्द्र 399 मेंं पुर्नमतदान के दौरान बहसबाजी…कांग्रेसी कार्यकर्ता और वर्तमान पार्षद के बीच वाद-विवाद की बनी स्थिति…पुलिस की समझाईश पर बनी बात…

Back to top button
close