क्राइमदेश -विदेश

पूर्व पार्षद के बेटे पर हमला…आरोपी फरार…

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जिले में धारा 144 के बाद पुलिस के अलर्ट होने के दावों को धता बताते हुए कार सवार बदमाशों ने पूर्व पार्षद के बेटे को गोली मार दी। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये घटना कोतवाली इलाके में जीटी रोड पर सूर्या प्लाजा के पास हुई। 28 बर्षीय मनीष यादव को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद घायल युवक मौके पर गिर पड़ा और काफी खून उसका बह गया।



घायल युवक के पड़ोसियों ने बताया कि बदमाशों की संख्या दो थी और बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे। घायल युवक मनीष की दुकान है और रविवार देर शाम अपनी दुकान को बंद करके घर लौट रहा था।

पूर्व पार्षद के बेटे पर हमला (फोटो- तनसीम हैदर)
मनीष यादव

दुकान से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए कार सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे और गोली मार दी। गोली घायल युवक मनीष यादव के गर्दन में लगी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
WP-GROUP

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस बदमाशों की पहचान और तलाश में जुटी है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, घटना के समय घायल युवक का सुरक्षा गार्ड भी उसके साथ मौजूद था, लेकिन बदमाश अचानक आए और दुकान बंदकर घर जा रहे युवक मनीष को गोली मारकर फरार हो गए। घायल युवक के परिवार ने पुरानी रंजिश का अंदेशा जताया है।

एसएसपी के अनुसार, घायल युवक और उसके भाई का नाम 2014 में आकाश नाम के युवक के मर्डर में आया था। हालांकि जांच के बाद युवक का नाम पुलिस ने हटा दिया था, लेकिन मृतकक आकाश के परिजन उससे रंजिश रखते थे। पुलिस पुरानी रंजिश के साथ कई और एंगल पर भी पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी देखें : 

ट्रेनों में अब नहीं आएगी बदबू…भारतीय रेलवे करने जा रहा ये नई व्यवस्था…

Back to top button
close