रायपुर
सीजी एमपी के 39 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर्स के तबादले
सीजी एमपी के 39 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर्स के तबादले

रायपुर, 11 जून। सीजी/एमपी के प्रधान आयकर आयुक्त ने संयुक्त वृत्त के 39 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं। इनमें रायपुर के चार शामिल हैं। इनमें से दो को भोपाल भेजा गया है। सभी को 17 जून तक कार्य मुक्त कर 20तक ज्वाइन करना होगा।