छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : सडक़ पर कचरा फेंकने वाले हो जाएं सावधान… महिला बैंक कर्मचारी ने सडक़ पर फेंका कचरा…तो मिली ऐसी सजा…

दुर्ग नगर निगम आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन के निर्देश पर शहर में नालियों और सडक़ों,गलियों की सफाई निरन्तर करवाया जा रहा है, निगम कर्मचारी सफाई दरोगा द्वारा वार्ड 42 कसारीडीह गली नं. 5 की दुर्ग राजनांदगांव ग्रामीण बैंक कार्यरत श्रीमती सुमन मन्ड्रिक द्वारा सडक़ पर कचरा फेंकते देखा गया।





WP-GROUP

महिला द्वारा आनाकानी करने पर भी सडक़ पर फेका हुआ कचरा को उन्ही से वापस सडक़ से उठवाकर डस्टबिन में डलवाकर उनसे 5 सौ का जुर्माना वसूला गया। आयुक्त इन्द्रजीत बर्मन ने कहा कि कचरा घर के बाहर सडक़ किनारे एवं नाली गलियों में न फेके, कचरा डस्टबिन में रखें। कचरा बाहर फेंकते देखे जाने पर कार्रवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा।

यह भी देखें : 

सुर्खियां बटोर रहा अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट लिखा- मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे…

Back to top button
close