छत्तीसगढ़स्लाइडर

PSC परीक्षा 2018 के परिणाम…चिन्हांकित अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू…दस्तावेजों की जांच होगी 28 दिसंबर से…

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर चिन्हांकित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 30 दिसंबर से 21 जनवरी 2020 तक होगा।



इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है । पीएससी 2018 के तहत राज्य प्रशासन की 17 विभिन्न सेवाओं में भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएससी, तहसीलदार समेत अन्य के 273 पद हैं। प्रीलिम्स और मेंस के बाद अब अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू के आयोजन की तैयारी है।


WP-GROUP

गुरुवार को पीएससी से मेंस का रिजल्ट घोषित किया गया था। परीक्षा में शामिल में 4128 उम्मीदवारों में से 821 क्वालिफाई हुए। यही उम्मीदवार अब इंटरव्यू में शामिल होंगे। वहीं दस्तावेज परीक्षण 28 दिसंबर से शुरू होगा। किस दिन, किनका दस्तावेज परीक्षण और इंटरव्यू होगा इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई हैं।

यह भी देखें : 

नगरीय निर्वाचन में मतदाताओं का छलका उत्साह…85 प्रतिशत हुआ मतदान…सबसे अधिक मतदान फिंगेश्वर में…109 वर्षीय वृद्धा ने उत्साह से किया मतदान…कलेक्टर धावड़े और एस.पी.आहिरे ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण…

Back to top button
close