
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं। कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव साख का सवाल बन गया है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में मंत्री, पीसीसी चीफ और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने भी खैरागढ़ विधानसभा सीट पर प्रचार किया है और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
सीएम ने यहां बकरकट्टा, साल्हेवारा, पैलीमेटा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के लिए प्रचार किया है। सीएम की आमसभा में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए थे। इसके बाद अलग-अलग जगह में सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की है और बीजेपी पर जमकर निशान भी साधा है।
सीएम भूपेश ने कहा है कि अटल जी ने 11 लोकसभा सीट जिताओ छत्तीसगढ़ बनाऊंगा कहा था, वो सौदेबाजी नहीं था। अब बीजेपी के लोगों को तकलीफ हो रही है। रमन सिंह पिछले 15 सालों तक सत्ता में रहे। खैरागढ़ को जिला नहीं बनाया। अब हम ये काम कर रहे तो इन लोगों को तकलीफ क्यों हो रही है। सीएम ने कहा कि बीजेपी अफवाह फैलाने की मशीन है। हमने ये कहा है कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी तो 24 घंटे में जिला बनाएंगे। हमने ये नहीं कहा है कि जिताएंगे तब ही बनाएंगे।
रमन सिंह ने जिले की मांग कर रहे लोगों को पिटवाया
भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने हमेशा से खैरागढ़ की उपेक्षा की है। उन्होंने तो जो लोग जिला बनाने के लिए आंदोलन कर रहे थे। उन्हें पिटवाया भी था। उन्हें जेल में भी बंद कराया। खैरागढ़ जिला बनाने की मांग शूरू से रही है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी के नेता दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेताओं को यहां बुला रहे हैं तो इसका मतलब ये है की बीजेपी ने हार मान ली है।
सीएम के प्रचार के दौरान उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम नेता मौजूद थे। सीएम ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के पक्ष में वोट कर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की है।