विदेश में शादी कर बुरे फंसे विराट-अनुष्का, क्या फिर करेंगे शादी, जानिए क्यों

नई दिल्ली. विदेश में शादी कर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बुरे फंस गए. दरअसल, कप्तान कोहली ने 11 दिसंबर को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की, लेकिन रोम स्थित भारतीय दूतावास में इसकी सूचना नहीं दी. यही कारण है कि उन्हें विवाह के पंजीकरण में दिक्कत आ सकती है. इस बात का खुलासा पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हेमंत कुमार द्वारा लगाए गए आरटीआई के जवाब में आया है. उन्होंने बीते 13 दिसंबर को विदेश मंत्रालय में आरटीआई का आवेदन किया था जिसका रोम स्थित दूतावास जवाब दिया है. नियमों के मुताबिक कोई भी भारतीय व्यक्ति दूसरे देश में जाकर शादी करता है तो वह विदेशी विवाह अधिनियम-1969 के तहत रजिस्टर्ड की जाती है, लेकिन विराट-अनुष्का ने इटली स्थित भारतीय दूतावास को इसकी कोई जानकारी नहीं दी. विराट अनुष्का शादी के बाद महाराष्ट्र में रहेंगे अब चूंकि महाराष्ट्र राज्य के विवाह पंजीकरण अधिनियम, 1998 की धारा 4 के अनुसार वहां के राज्य में हुए विवाह को स्थानीय मैरिज रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत करवाना अनिवार्य है. अब यह देखने लायक होगा कि क्या विदेश में संपन्न विराट और अनुष्का के विवाह को मान्यता मिल जाएगी या उन्हें सांकेतिक रूप से महाराष्ट्र में विवाह की कोई औपचारिकता पूरी करनी होगी .