Breaking Newsसियासतस्लाइडर

कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन…कैंसर से पीडि़त थे…

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का शनिवार तडक़े निधन हो गया। बनवारी लाल शर्मा कैंसर से पीडि़त थे और उनका लंबे समय से भोपाल में इलाज चल रहा था।

बनवारी लाल शर्मा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे. जौरा से विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस एक बार फिर 114 सीटों पर आ गई है।



झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के पास सदन में 115 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक के मंत्री होने से 116 की मजबूत स्थिति आ गई थी. हालांकि, कांग्रेस के लिए अभी कोई खतरा नहीं है, क्योंकि सदन में अब 229 विधायक बचे हैं।
WP-GROUP

इसमें से कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 114 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा के विधायकों का समर्थन है. वहीं, बीजेपी के पास फिलहाल सदन में 108 विधायकों का संख्या बल है. बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद अब सीट खाली हो गई है, जौरा में उपचुनाव होगा।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़: शहर सरकार चुनने मतदान कन्द्रों में लगी लंबी लाईन…आम से लेकर खास सभी पहुंच रहे हैं वोट डालने…देखें मतदान की कुछ झलकियां…

Back to top button
close