
रायपुर। पश्चिम विधानसभा के 22 वार्डों में नगरीय निकाय का चुनाव खुमार जनता के सिर चढकर बोल रहा हैं। आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रायपुर पश्चिम विधानसभा में सभी वार्डों में कांग्रेस पार्टी सभी प्रत्याशियों ने पूरा दम लगाकर प्रचार किया।
प्रचार के आखिरी दिन क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने प्रत्याशी प्रकाश जगत,प्रेम सिंह ठाकुर,दिलेश्वरी अन्नू राम साहू,अन्नू दाऊ लाल साहू,विनोद कश्यप,दीपिका साहू,पद्मा श्रीनिवास,मनीराम साहू,तरुण श्रीवास के पक्ष में प्रचार किया।
रायपुर पश्चिम विधानसभा के वीर शिवाजी वार्ड,ठक्कर बापा वार्ड,सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड,वीर सावरकर वार्ड,माधव राव सप्रे,रामकृष्ण परमहंस वार्ड, समेत अन्य वार्ड में विधायक महोदय ने जनसंपर्क किया और लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल की सरकार ने विगत एक वर्ष जनता के हित के लिए जो कदम उठाएं हैं उसका फायदा कांग्रेस पार्टी को आगामी 21 दिसम्बर को मतदान के दिन मिलेगा। प्रदेश की जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष मत देकर सफलता दिलाने के लिए आश्वस्त हैं।
यह भी देखें :