छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि आनलाइन पढ़ाई में जो कमी है उसकी पूर्ति अब प्रत्यक्ष रूप से बच्चों को कक्षा में बुलाकर पढ़ाने पर ही पूरी की जा सकती है। अगले महीने से 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। इसके मद्देनजर स्कूलों को खोलना जरूरी है। ज्यादातर स्कूलों में अभी तक प्रैक्टिकल की परीक्षाएं नहीं हो रही है।





