Breaking Newsदेश -विदेशबिलासपुर

एक्टर सुनील शेट्टी का बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान…

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने बेहतरीन अभिनय और स्टंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत स्थिति बनाई। उन्हें बॉलीवुड का अन्ना भी कहा जाता है। सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर एंट्री की और इसी तरह पहचाने जाते रहे, लेकिन कई लोगों ने सुनील शेट्टी के इस डेब्यू की आलोचना की।

 

सुनील शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलावों पर भी टिप्पणी की। सुनील शेट्टी ने कहा, ‘वर्तमान में, फिल्म उद्योग के पास अपनी आवाज नहीं है। अगर कोई किसी पर उंगली उठाएगा तो उसके लिए कोई एक साथ खड़ा नहीं होगा। फिल्म उद्योग में सभी कमजोर हो गए हैं, लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूं कि अब हालात बदल रहे हैं, इंडस्ट्री इन अलग-अलग हैशटैग और बॉयकॉट के दलदल से बाहर आ रही है, लोग अब एक-दूसरे के लिए लड़ रहे हैं।’

 

जब से सुनील शेट्टी ने फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, तब से बॉलीवुड का ये अन्ना दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। सुनील शेट्टी एक्टिंग के अलावा अन्य प्रोफेशन में भी पारंगत हैं। जल्द ही वह अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ ‘हेरा फेरी-3’ में नजर आएंगे।

Back to top button
close