
रायपुर। नगरी निकाय चुनाव रायपुर में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के कारण भारतीय जनता पार्टी के 7 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है। इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
इन कार्यकर्ताओं को पहले ही 7 दिन का समय दिया था। संगठन महामंत्री पवन साय के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कार्यकर्ताओं को स्पष्ट आदेश दिया गया था कि 7 दिवस के अंदर वह अपना पक्ष रखें, अन्यथा उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की कॉपी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह को भी प्रेषित की गई है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: किडनी पीड़ित एक और महिला की मौत…अब तक 73 लोगों ने तोड़ा दम…