छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कोरबा में धौंस दिखा रहा था रायपुर का एक ड्राइवर… नशे में धुत होकर बता रहा था अपनी राजनैतिक पहुंच…कह रहा था- नेताजी का एक फोन आया तो….

कोरबा। शराब के नशे में धुत्त होकर रायपुर के एक व्यवसायी की इंडिका दौड़ा रहे चालक को जब यातायात पुलिस ने रोका तो ऊंचे राजनैतिक पहुंच की धौंस दिखाने लगा। उसकी वाहन को जब्त कर प्रकरण न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार 19 मई की रात करीब 9 बजे बुधवारी बाजार के पास वाहनों की यातायात सुबेदार भुनेश्वर कश्यप द्वारा अधिनस्थ कर्मियों के साथ की जा रही थी। इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक इंडिका कार क्रमांक सीजी-04एच-5910 को रूकवाया गया।



चालक शराब के नशे में धुत्त मिला, जिसका एल्कोमीटर से परीक्षण करने पर शराब की मात्रा 245 एमजी होना पाया गया।

इस कार्रवाई के दौरान वाहन के चालक रॉकी जग्गा पिता ननकराम जग्गा 38 वर्ष निवासी रायपुर के द्वारा सुबेदार एवं यातायात निरीक्षकों के साथ दुव्र्यवहार करने के साथ ही सत्ता दल के एक बड़े नेता के नाम का जिक्र कर धौंस भी दिखाई गई, लेकिन यह धौंस काम नहीं आई।
WP-GROUP

शराबी चालक यातायात कर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक का नाम भी बड़े रौब से पूछते हुए धमकी दे रहा था कि नेताजी का एक फोन आने के बाद चॉबी और गाड़ी रायपुर तक पहुंचाने आओगे।

फिलहाल उसकी धौंस और धमकी से परे यातायात पुलिस ने अपना काम करते हुए धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज कर इंडिका कार को जब्त करने की कार्रवाई की। प्रकरण अगली कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश करने की जानकारी सुबेदार भुनेश्वर कश्यप ने दी है।

यह भी देखें : 

Zomato का स्पेशल ऑफर….अगले PM का नाम बताने पर 30% डिस्काउंट और इतने तक का कैशबैक…सिर्फ कल तक का मौका…जल्दी करें…

Back to top button
close