स्लाइडर

नहीं रहे बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता…डॉक्टरी छोड़ उतरे थे एक्टिंग में….

अभिनेता श्रीराम लागू का आज पुणे में निधन हो गया। श्रीराम लागू 92 साल के थे। उनका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीराम लागू का जन्म 16 नवंबर 1927 में महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था. वे एक मझे हुए थियेटर कलाकार थे।

खास बात ये है कि जितना उनके अभिनय को फिल्मों में सराहा गया उससे कहीं अधिक थियेटर के विकास में उनके योगदान को लेकर उनकी प्रशंसा होती थी। अभिनेता श्रीराम लागू के निधन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और नितिन गडकरी ने दुख जताया है।



डॉ. लागू ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया। उन्होंने करीब 100 से अधिक फिल्मों में चरित्र भूमिका निभाई। 1978 में फिल्म घरौंदा के लिए डॉ लागू को सर्वेश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया।
WP-GROUP

फिल्मों और नाटकों में अभिनय करने से पहले डॉ लागू कुछ वर्षों तक अफ्रीका में भी रहे जहां उन्होंने एक चिकित्सक के तौर पर काम किया. बाद में वे भारत लौट आए और थियेटर में सक्रिय हो गए। 70 के दशक तक आते आते डॉ लागू देश में एक अच्छे थियेटर कलाकार के रूप में स्थापित हो चुके थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: NMDC की लीज 20 वर्षों के लिए बढ़ाई गई…प्रदेश सरकार ने यह शर्त भी रखी…

Back to top button
close