
रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज यहां नवीन विश्राम भवन में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स की ब्रीफिंग की गई। आयोग के अधिकारियों ने इस दौरान पंचायत निर्वाचन की विधियों और प्रक्रियाओं में संशोधनों तथा इसकी बारिकियों की जानकारी दी। ब्रीफिंग में सभी जिलों के मास्टर ट्रेनर्स शामिल हुए।
आयोग के अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनर्स को बताया कि पंचायत निर्वाचन की विधि व प्रक्रिया में अनेक ऐसी बातें हैं जो लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से भिन्न है। पीठासीन या मतदान अधिकारी के रूप में पूर्व में काम कर चुके अधिकारियों को भी पंचायत निर्वाचन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को मतदान और मतगणना केन्द्रों की व्यवस्था तथा इसमें शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों के अलग-अलग कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
बीफ्रिंग में मतदान और मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। मतदान सामग्री के संकलन, मतदान व मतगणना के बाद जरूरी दस्तावेज तैयार करने और मतदान सामग्री की वापसी के बारे में भी जानकारी दी गई। आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन से संबंधित दिशा-निर्देशों की भी विस्तृत जानकारी इस दौरान दी गई।
यह भी देखें :