Breaking Newsदेश -विदेशवायरलसियासतस्लाइडर

BREAKING : मायावती के मंच पर पहुंचते ही बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ी, धक्का-मुक्की… पत्रकारों को भी नहीं बख्शा…पुलिस ने लहराई लाठियां…

सहारनपुर में गठबंधन की रैली को संबोधित करने के बाद बसपा सुप्रीमो आज मेरठ की जनता को साधने की कोशिश करने पहुंची हैं। मायावती यहां से गठबंधन के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी के लिए माहौल बनाने के लिए मंच से मेरठवासियों को संबोधित करेंगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती के मंच पर पहुंचते ही रैली स्थल पर जुटी समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई। समर्थकों ने बैनर और झंडे हाथों में लेकर बैरियर व बैरिकेडिंग को तोडक़र मंच की तरफ भागना शुरू कर दिया। इस दौरान मीडिया गैलरी मैं भी लोगों के साथ धक्का-मुक्की करके कई को नीचे गिरा दिया।





WP-GROUP

मंच की तरफ चारों तरफ से भीड़ बढऩे लगी। इस दौरान पुलिस फोर्स को लाठी फटकार कर भीड़ को खदेडऩा पड़ा। भीड़ को रोकने के लिए मंच के आसपास और जनसभा स्थल पर लोहे की बैरिकेडिंग की गई लेकिन इसे कूदकर भी समर्थकों ने मंच की तरफ जमकर नारेबाजी।

यह भी देखें : 

BREAKING : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला…एक की बजाए पांच बूथों पर EVM-VVPAT का होगा औचक मिलान

Back to top button
close