
सूरजपुर। जिले के पुलिसकर्मियों द्वारा अनिमियता बरतने अपने कार्य मे लापरवाही बरते जाने का मामला आय दिन सुर्खियों में बने रहता है।
ऐसे ही एक अपहरण बलात्कार के आरोपी को कोतवाली पुलिस के कस्टडी से तडक़े सुबह भागने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपी के भागने के बाद ड्यूटी में तैनात जिले के पुलिस कप्तान ने एक एएसआई समेत 6 पुलिस कर्मियों निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण बलात्कार और पॉस्को एक्ट का आरोपी सूरज विश्वकर्मा को सूरजपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली में देर शाम युवक को लाया गया था। युवक ने एक किशोरी को लेकर भाग गया था, पुलिस ने किशोरी को बरामद कर सखी सेंटर के सुपुर्द किया था।
युवक के विरुद्ध अपहरण बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। युवक को 17 दिसम्बर आज न्यायालय में पेश किया जाना था। युवक तडक़े कऱीब पौने पाँच पर थाने से भाग गया।
आरोपी युवक की निगरानी के लिए 6 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जा रहा है जिस वक्त युवक भागा उस वक्त पुलिस कर्मी गहरी निद्रा खर्राटे ले रहे थे।
मामले की जानकारी मिलने पर जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा ने ड्यूटी में तैनात शोभित पैकरा, हेड कॉन्स्टेबल विष्णु देव, आरक्षक भीमेश आर्मो,आरक्षक अनीश तिवारी, आरक्षक बृजलाल सिंह, आरक्षक मदन भगत को लापरवाही पाए जाने पर तत्काल निलंबित कर दिया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: सुबह 8 बजे तक छाया रहा घना कोहरा…100 मीटर दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहे थे…