छत्तीसगढ़: NSO के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन का शुभारंभ 19 को…

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक होटल किंग्सवे, तेलीबांधा, रायपुर में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 78वां दौर के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सभी एनएसओ कार्यालयों यथा दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और रायपुर के समस्त अधिकारियों एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छ.ग. शासन के अधिकारियों को सर्वेक्षण के तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह सुबह 10 बजे होटल किंग्सवे में आयोजित किया जाएगा।
अजय सिंह, उपाध्यक्ष, राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता रोशन लाल साहू, उपमहानिदेशक, एनएसओ, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर करेंगे । इस अवसर पर डॉ. के.सुब्रमण्यम, सदस्य, राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़, एस.पनतोड़े, अपर महानिदेशक, पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार और ए.के.धु्रव, अपर संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह भी देखें :