मनोरंजनवायरल

जब कार में रोमांस कर रही थीं अर्चना पूरन सिंह…कॉन्स्टेबल आया फिर…

कपिल शर्मा शो में रविवार के दिन बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म मोतीचूर चकनाचूक के प्रमोशन के सिलसिले में आए। उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी आईं।

प्रमोशन के दौरान कास्ट ने पर्सनल लाइफ से जुड़े रोचक किस्से साझा किए। इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ने वो किस्सा शेयर किया जब रोमांस करते हुए उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था।



कपिल शर्मा ने क्विज के दौरान नवाज से पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने पार्टनर से झूठ बोला है। इसका जवाब देते हु्ए नवाज ने कहा- मैं अपनी गर्लफ्रेंड से जो कुछ भी कहता था वो हमेशा झूठ ही होता था। फिर कपिल शर्मा ने अपना किस्सा शेयर करते हुए बताया- अमृतसर में उनकी एक गर्लफ्रेंड हुआ करती थी।

उसके पिता हेड कॉन्सटेबल थे। कपिल अपनी गर्लफ्रेंड से झूठ कहा करते थे कि वे सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस हैं। इसके अलावा आम तौर पर जैसे कपल एक दूसरे को फूल देना पसंद करते थे कपिल की गर्लफ्रेंड उन्हें गिफ्ट में दूध के पैकेट्स देती थी।
WP-GROUP

पति संग कार में रोमांस करती थीं अर्चना
इसके बाद अर्चना ने भी अपने रोमांस के दिनों का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वे कार के अंदर पति परमीत सेठी के साथ रोमांस कर रही थीं। उसी वक्त वहां पर कॉन्स्टेबल आता है और विंडो पर खटखटाता है।

अर्चना इस दौरान काफी डर जाती हैं और ये समझाने की कोशिश करती हैं कि वे मैरिड हैं। अर्चना ने ये भी कहा कि भले ही ये थोड़ा रिस्क भरा होता था मगर उनके लिए बारिश के दौरान कार में रोमांस करना हमेशा मजेदार रहा है।

यह भी देखें : 

IND vs BAN: दीपक चाहर ने रचा इतिहास… ‘हैट्रिक और छक्के’ से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड…

Back to top button
close