क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : झाड़-फूंक के बहाने ससुर ने किया बहू से दुष्कर्म…

भिलाई। झाड़-फूंक के बहाने ससुर ने अपनी ही बहू की अस्मत लूट ली। नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुर, सास समेत अन्य के खिलाफ धारा 323, 376, 498 ए, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।



पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि 13 अक्टूबर 2018 को कुम्हारी निवासी युवती का निकाह रायपुर के बीरगांव निवासी से हुआ था। निकाह से पूर्व युवती के परिजनों ने डेढ़ लाख की रकम चेक से दिया था।
WP-GROUP

बावजूद 5 लाख की मांग और कर रहे थे। उसका पति, सास, ससुर और देवर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करने लगे। इसी दौरान ससुर ने विवाहिता को डायन बताकर उसकी झाड़ फंूक करने कमरे धुआं कर दिया। इसके बाद विवाहिता के साथ जबरिया शारीरिक संबंध बनाया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : चलती ट्रेन में ‘TikTok’ बनाना महंगा पड़ गया इस युवक को…हो गया अंदर…कर रहा था ऐसी हरकत….

Back to top button
close