वायरल

पैसे चुराकर बॉयफ्रेंड के साथ घूमने चली गई लडक़ी…घर देरी से पहुंची तो गढ़ दी गैंगरैप की ऐसी कहानी कि पुलिसवाले भी रह गए हैरान…जब सच आया सामने तो हुआ ये हाल…

हैदराबाद के संगारेड्डी में एक 16 साल की लडक़ी ने ऐसा झूठ बोला कि पूरा पुलिस महकमा जांच में कई दिनों तक परेशान रहा, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो लडक़ी के ही पसीने छूट गए। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल, 16 की एक लडक़ी घर से पैसे चुराने की बात को लेकर अपनी मां से झगडक़र घर से बाहर निकल गई।

कई घंटों तक वह घर नहीं लौटी। घर वाले काफी देर तक उसे तलाशते रहे, लेकिन लडक़ी का कोई पता नहीं लगा. फिर जब देर रात लडक़ी घर पहुंची तो उसने बताया कि उसके साथ चार लोगों ने हैदराबाद के अमीनपुर में गैंगरेप किया।



रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना से आहत माता-पिता लडक़ी को संगारेड्डी पुलिस थाने ले गए। लडक़ी ने पुलिस को आगे अपनी कहानी में बताया कि मुझे बाइक सवार यह कहकर बैठाकर ले गया कि तुम्हारे नहाते हुए वीडियो हमारे पास है।

यदि तुम नहीं चली तो वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे. मैं उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई. फिर आरोपी मुझे अमीनपुर ले गया जहां झाडिय़ों में ले जाकर चार लोगों ने मेरे साथ गैंगरेप किया।
WP-GROUP

लडक़ी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पूरा पुलिस महकमा लडक़ी के बताए इलाकों में छानबीन करने लगा, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. इस बीच लडक़ी का मेडिकल किया गया तो गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई।

वहीं एसपी ने मीडिया को बताया कि बताया कि पुलिस को लडक़ी की बातों पर शक हुआ। उसे बुलाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी. घर पर लेट होने के कारण उसने गैंगरेप होने की झूठी कहानी रची।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : रायपुर आ रहे सांसद की कार को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर…

Back to top button
close