छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि…नीति और अवसंरचना की तत्परता, मिशन मोड परियोजना प्रदर्शन में अव्वल…इसके बाद इन राज्यों का नाम…

रायपुर। कोएउस एज कन्सल्टइंग की एक रिपोर्ट में छत्तीसगढ़, नीति और बुनियादी ढांचे की तत्परता और मिशन मोड परियोजनाओं के प्रदर्शन के मामले में शीर्ष राज्य के रूप में उभरा है।

डिजिटल स्टेट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश को शीर्ष पांच राज्यों में शामिल किया गया। डिजिटल इंडिया धीरे-धीरे पूरे देश में बढ़ रहा है। एक घटना जो कुछ बड़े राज्यों में केंद्रित थी, ज्यादातर दक्षिण और पश्चिम से, अब उत्तर, पूर्व और उत्तर पूर्व से शामिल किए जाने के साथ व्यापक हो रही है।



कोएउस एज के सीईओ कपिल देव सिंह ने कहा यह रिपोर्ट देश के दो व्यापक निर्माणों-नीति और अवसंरचना रेडीनेस (पीआईआर) और मिशन मोड प्रोजेक्ट्स (एमएमपी) के प्रदर्शन का उपयोग करते हुए देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मूल्यांकन का एक परिणाम है।
WP-GROUP

यह मूल्यांकन पीआईआर और एमएमपी में 128 मापदंडों का उपयोग करता है और अध्ययन के लिए 15 राज्य विशिष्ट एमएमपी पर विचार किया गया था।

यह भी देखें : 

आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का शुभारंभ…प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा…लोक नृत्य आदिवासी संस्कृति एवं जन जीवन का अभिन्न अंग…700 से अधिक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति…

Back to top button
close