छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर से विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन और ओडिशा-एमपी जाने वाली 8 रेल गाड़ियां रद्द… हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस अब हफ्ते में चार दिन…

रायपुर से होकर गुजरने वाली कुल 10 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। इसमें रायपुर से विशाखापट्‌टनम जाने वाली एक्सप्रेस के अलावा ओडिशा और एमपी जाने वाली कुछ पैसेंजर और मेमू ट्रेन भी शामिल हैं। कोरोना के खतरे और यात्रियों की कम संख्या की वजह से रेलवे ने फिलहाल इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। हालांकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों की सर्विस बढ़ाई है।

हावड़ा मुुंबई के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को अब हफ्ते में 2 की जगह 4 दिन चलाने का फैसला लिया गया है। इन दो जंक्शनों के बीच बहुत सी ट्रेन रद्द हैं, इसलिए इस ट्रेन के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। सिकंदराबाद और छपरा के बीच यात्रा के लिए 4 फेरों के लिये साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू हो रही है।

ये ट्रेन हुई कैंसिल

गाड़ी संख्या 08527 रायपुर- विशाखापट्टम स्पेशल ट्रेन 12 से 21 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल ट्रेन 11 जून से 20 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संचया 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा, पैसेंजर स्पेशल 3 से 30 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी, पैसेंजर स्पेशल 3 से 30 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08705/रायपुर-डोंगरगढ़-मेमू स्पेशल 3 से 30 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 3 से 30 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़-मेमू स्पेशल 3 से 29 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल 4 से 30 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल 3 से 29 जून, तक रद्द रहेगी ।

गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल 4 से 30 जून, तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों की नई सुविधा मिलेगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनल और हावड़ा के बीच चल रही ट्रेन नंबर 02101 और 02102 को अब सप्ताह मे चार दिन चलाया जाएगा 24 मई से ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन ही चलाई जा रही थी। अब 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दिनांक 4 से 29 जून तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 02102 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को) हावड़ा से 6 जून से 1 जुलाई, 2021 तक चलेगी।

इस ट्रेन में सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

सिकंदराबाद और छपरा के बीच रविवार 6, 13, 20 एवं 27 जून को 07051 नंबर के साथ चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से रात के 9 बजकर 35 मिनट पर रवाना हो कर अगले दिन 11.10 बजे दुर्ग, 12.10 बजे रायपुर , 14.30 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 15.25 बजे छपरा पहुंचेगी।

यह ट्रेन छपरा से सिकंदराबाद के लिए मंगलवार 8, 15, 22 एवं 29 जून को 07052 नंबर के साथ चलेगी। यह ट्रेन छपरा से रात 11 बजकर 30 मिनट से रवाना होकर अगले दिन 23.40 बजे बिलासपुर, 01.30 बजे रायपुर, 02.20 बजे दुर्ग होते हुए रात 16.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

Back to top button
close