देश -विदेश

राहुल के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे सावरकर के पोते

नई दिल्ली। विनायक दामोदर सावरकर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी तूल पकड़ती जा रही है। अब सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वे सोमवार को उनके खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे।

साथ ही रंजीत ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को सलाह दी है कि राहुल के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल से कांग्रेस के मंत्रियों को बर्खास्त करें और अल्पमत की सरकार चलाएं, क्योंकि भाजपा उनकी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी।



महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सरकार है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शिवसेना पर हमला बोला है।फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र और देश सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता।

शिवसेना सत्ता में रहने के लिए कैसे-कैसे लोगों के साथ समझौते कर रही है ये साफ नजर आ रहा है। पहले शिवसेना सावरकर से जुड़े मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देती थी और उनका बचाव करती थी, लेकिन अब वह नरम क्यों हो गई है।च्च्ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब मैं शिवसेना से जानना चाहूंगा।


WP-GROUP

सावरकर ने जिस तरह के जुल्म 12 साल सहे हैं, राहुल 12 घंटे तक भी वैसे अत्याचार नहीं सह सकते हैं। राहुल का बयान शर्मनाक है और वे सावरकर के बारे में नहीं जानते हैं। कोई व्यक्ति अपने नाम में सिर्फ गांधी लगाकर ही गांधी नहीं हो जाता है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) भाजपा सांसद की कार पर ईंटों से हमला…बम से उड़ाने की भी कोशिश…

Back to top button
close