देश -विदेशवायरल

IPS अफसर बनते ही चाहता था दूसरी पत्नी… उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ सस्पेंड…

पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप सामने आने के बाद एक ट्रेनी आईपीएस अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है। 28 साल के आईपीएस कोक्कंती महेश्वर रेड्डी पर पत्नी ने आरोप लगाया है कि वे तलाक के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं, ताकि वह नई शादी कर सकें।

रेड्डी की हमउम्र पत्नी बिरुदला भावना ने अक्टूबर में ही हैदराबाद पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। भावना ने कहा कि रेड्डी तलाक के लिए दबाव डाल रहे हैं।भावना का दावा है कि रेड्डी के साथ उनका रिश्ता कॉलेज के दिनों से ही है। 9 फरवरी 2008 को उन्होंने मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में औपचारिक तौर से शादी भी की थी



आंध्र प्रदेश के कडपा जिले से ताल्लुक रखने वाले रेड्डी ने इसी साल यूपीएससी परीक्षा में 126वां रैंक हासिल किया था। आईएएनएस के मुताबिक, फिलहाल मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में उनकी फाउंडेशन ट्रेनिंग चल रही थी।

भावना का आरोप है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद ही रेड्डी उन्हें तलाक देने के लिए कहने लगे। ताकि वे किसी और महिला से शादी कर सकें।भावना भारतीय रेलवे में काम करती हैं।


WP-GROUP

उनकी शिकायत के बाद हैदराबाद पुलिस ने उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के मामलों में शिकायत दर्ज की। इसके अलावा एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया। पुलिस का कहना है कि एफआईआर से पहले दोनों पार्टियों के बीच मतभेद दूर करने के लिए तीन बार मीटिंग की गई थी।

यह भी देखें : 

निर्भया कांड: दोषियों को होगी फांसी! ‘जल्लाद’ को ‘सतर्क’ और ‘कम बोलने’ की हिदायत

Back to top button
close