छत्तीसगढ़सियासत

जनता से झूठ बोल-बोलकर सरकार में बैठी रही भाजपा…झीरम कांड पर बोले दीपक बैज-अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा…

रायपुर। विधानसभा में गुरुवार को सत्ता पक्ष के सदस्य दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ३ बार प्रदेश की जनता से झूठ बोल बोलकर सरकार में बैठी रही। दीपक बैज आज राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र हैं।

उन्होंने किसानों से किया वादे को ३ घण्टे के अंदर पूरा किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार छोटे-छोटे काम करके सिर्फ त्यौहार मनाते रहे जबकि किसानों का कर्ज माफ करने के बाद भी हमने त्यौहार नहीं मनाया।



पिछली सरकार ने आदिवासियों की जमीनें अधिग्रहित करने का काम किया जबकि हमारी सरकार आदिवासियों को उनकी जमीनें लौटाने का काम किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री बघेल का धन्यवाद देता हूं। झीरम घटना पर उन्होंने कहा कि इस दिन को काला दिवस के रूप में कभी भूला नहीं जा सकता है।

इस घटना की जांच से कोई सन्तुष्ट नहीं है। अब जाकर न्याय की उम्मीद लोगों में जागी है। कांग्रेस सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। विपक्ष को अब इससे भी तकलीफ हो रही है कि इस मामले की जांच फिर हो रही है। उन्होंने कहा कि इस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी देखें : देवव्रत सिंह ने कहा…राज्यपाल का अभिभाषण पूरी तरह कृषि पर समर्पित…वादों को पूरा करने भूपेश समय ले लेकिन पिछली सरकार के रास्ते पर न चले…

Back to top button
close