देश -विदेशवायरल

प्यार चढ़ा परवान तो गर्भवती हो गई लड़की…फिर लड़के ने कर दिया इंकार…मामला जब थाने पहुंचा तब बजी शहनाई…

जमशेदपुर। शाहनवाज और गुल बानो एक-दूसरे से प्यार करते थे। प्यार परवान चढ़ा, दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फिर एक दिन गुल गर्भवती हो गई। गुल ने शाहनवाज से शादी करने की बात कही, तो उसने ना कर दी।ऐसे में मामला पहले घरवालों को पता चला और फिर पुलिस तक पहुंचा। दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे। पुलिस ने शाहनवाजा को जेल जाने का डर दिखाया, तो लड़का शादी के लिए राजी हो गया।

फिर क्या था, थाना में ही टेंट-शामियाना लगा। दोनों परिवार के कुछ और लोग जुटे। मौलवी को बुलाया गया। थाना में ही शादी की शहनाई बजी। शाहनवाज और गुल बानों को मौलवी ने निकाह पढ़वाया। दोनों ने कुबूल है, कुबूल है, दोहराया और शादी के बंधन में बंधे।



मामला झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले का है। दरअसल एक-दूसरे से प्यार करने वाले शाहनवाज गुल और गुल बानो दोनों शादी के लिए रजामंद थे, लेकिन गुल के गर्भवती होने की बात पता लगने के बात शाहनवाज शादी से पीछे हटने लगा। और तो और जब गुल बानो का परिवार शाहनवाज के घर रिश्ते की बात लेकर पहुंचा, तो शाहनवाज के परिजनों ने भी शादी के मना कर दिया।

थानेदार ने कहा- शादी नहीं करोगे, तो जाना होगा जेल
शाहनवाज के परिवारा के शादी से मना करने पर गुल बानो के परिजन थाना पहुंचे और फरियाद लगाई। थानेदार ने शाहनवाज गुल के परिजनों को थाने बुलाया और समाज के अन्य लोगों की मदद से समझाया कि शादी से मना करने पर एफआईआर दर्ज हो सकता है, जेल भी जाना पड़ेगा। इसके बाद परिजनों ने शादी के लिए हां कर दिया। थाना में ही समाज के लोगों के सामने निकाह पढ़वाया गया।

यह भी देखें : डॉक्टरों ने इतनी जोर से खींचे पैर- धड़ आया बाहर, कोख में रह गया सिर 

Back to top button
close