Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने निकले थे कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और श्रीमती नीतू कमल… मिली भारी गड़बड़ी… FIR दर्ज कराने दिए निर्देश… देखें VIDEO…

रायपुर। आज शाम 6 बजे बलौदाबाजार कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और श्रीमती नीतू कमल ने धान खरीदी केंद्रों में संयुक्त निरीक्षण करने निकले थे।जिसमें धान खरीदी केंद्र भवानीपुर (पलारी) में भारी गड़बड़ी पकड़ी उन्होंने तत्काल मौके में ही FIR दर्ज कराने कहा।