Breaking Newsदेश -विदेश

राज्य में अप्रैल माह से 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सीएम ने की घोषणा…

राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अभी से तैयारी कर ली है। इसके मद्देनजर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से BPL और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। आपको बता दें कि सीएम ने यह घोषणा सोवार को अलव के मालखेड़ा में आयोजित जनसभा में की।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के नाम पर नाटक किया था। गैस सिलेंडर 1036 रुपये का मिल रहा है। मगर हमारी सरकार इस दायरे में आने वाले लोगों की स्टडी करवा रही है। लेकिन मैं घोषणा करता हूं कि एक अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना में आने वाले परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से देंगे।

Back to top button
close