Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव… प्रशासन ने वार्ड को किया कंटेनमेंट जोन घोषित…

छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासन ने पूरे रविदास वार्ड को सील कर दिया है। वार्ड के प्रवेश द्वार पर बैरीकेड लगाए गए हैं। साथ ही इलाके में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। इधर, कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने और बिना मास्क के बाहर सड़कों पर घूमने वाले 26 लोगों पर 2500 रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई है।

बताया जा रहा है कि भाटापारा शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर शहर में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए हैं। SDM लवीना पांडेय ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जो पालन नहीं कर रहा है उस पर सख्ती बरती जा रही है।

मरीज बढ़ना चिंता का विषय
वहीं सिविल अस्पताल के BMO डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीज मिलना यह चिंता का विषय है। उन्होंने इलाके के लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। साथ ही घर से निकलते समय चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने, समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करने की भी अपील की है।

Back to top button
close