छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कार शोरूम में लगी भीषण आग…कई गाडिय़ां खाक…

जगदलपुर। शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र में स्थित हुंडई कार शोरूम के बाहर रखी गई 05 वाहनों पर गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद वहां खड़ी 5 कारें जलकर पूरी तरह खाक हो गई है। हुंडई शोरूम के बाहरी हिस्से में रखी गई कारों में एक कार पर सुबह करीबन 9 बजे अचानक आग लग गई।



आग को देखते हुए वहां मौजूद शोरूम के गार्ड ने घटना की जानकारी पुलिस, दमकल और हुंडई शोरूम के संचालक को दिया। कार में लगी आग देखते ही देखते नजदीक खड़ी 4 वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।


WP-GROUP

इसी दौरान एनडीआरफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया है। यदि आग बुझाने में कुछ और देरी हुई होती तो वहां खड़े और भी वाहन आग की चपेट में आ जाती और हुंडई शोरूम का बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल मौके पर बोधघाट पुलिस पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : टिकरापारा में दो युवतियों की हत्या का खुलासा…आरोपी की हो चुकी थी मृतका से शादी…लिविंग में भी रहे…ब्रेकअप के बाद भी साथ रहने दवाब बना रहा था…बातचीत बंद हुई तो उठा लिया ये खौफनाक कदम…तीन पकड़ाए

Back to top button
close